Home » ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बावजूद नहीं रुक रही ताजमहल टिकट की कालाबाजारी

ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बावजूद नहीं रुक रही ताजमहल टिकट की कालाबाजारी

by admin
Before the new year, Agra DM gave the gift to the tourism businessmen, the number of tickets increased

आगरा। तमाम प्रयासों के बाद भी ताजमहल की टिकटों की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के चलते ताजमहल देखने के लिए आने वाले सैलानियों को ताज की टिकट लेने में कोई दिक्कत न हो इसलिए एएसआई की ओर से कुछ हाईटेक व ऑनलाइन व्यस्था की गई है लेकिन अब लपके इसमें भी सेंध लगाने लगे हैं। टिकटों की कालाबाजारी के आरोप में पर्यटन पुलिस ने मलको गली से सलमान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पर्यटन पुलिस ने सलमान को उस समय गिरफ्तार किया जब वह पर्यटकों को 50 रुपये वाला टिकट 150 तक में और 200 वाला 400 तक में बेच रहा था। ताज पर टिकट न मिलने से मासूस सैलानी उससे टिकट खरीदने के लिए मजबूर थे। पुलिस का कहना है कि सलमान पहले लपकागीरी करता था।

कोरोना संक्रमण के चलते इस समय ताजमहल में 5000 पर्यटकों को प्रतिदिन प्रवेश की अनुमति है। संख्या निर्धारित किए जाने का फायदा लपके उठा रहे हैं। पर्यटन थाना प्रभारी इकबाल हैदर ने पश्चिमी गेट के पास सलमान को टिकट का प्रिंट बेचते गिरफ्तार कर लिया। सलमान ने मलको गली के पास रहने वाले राज के प्रिंटर से टिकट प्रिंट कराए थे। पर्यटन थाना प्रभारी ने बताया कि ताजमहल के टिकटों की काला बाजारी रोकने के लिए टीम लगी हुई है और कई लोगों के यहां छापेमारी भी की जा रही है।

पर्यटन थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार लपके सलमान ने बताया कि वह व अन्य लोग सुबह ही टिकट खरीद लेते हैं। ताज के लिए अधिकतम 5000 सैलानियों को ही प्रवेश मिलता है। ऐसे में जितने टिकट लपके खरीद लेते हैं, उतने ही सैलानियों को नहीं मिल पाते हैं। टिकट ना मिलने पर ताजमहल आने वाले सैलानी जब मायूस देखते हैं और टिकट के लिए इधर-उधर भटकते हुए दिखाई देते हैं तो उन्हें दो से तीन गुने दामों में टिकट बेच दिया करते हैं।

Related Articles