आगरा। देश की सबसे बड़ी पंचायत सदन की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस बसपा और सपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान और संसद कार्य ठप होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गुरुवार को देश के सभी सांसद अपनी लोकसभा में एक दिवसीय उपवास पर बैठे थे। इसी कड़ी में गुरुवार को आगरा शहर के लोकसभा के सांसद और एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया संजय प्लेस पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे। रामशंकर कठेरिया के साथ भाजपा के विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम खंडेलवाल के अलावा निगम के सभी पार्षद और बड़ी संख्या में भाजपा महानगर मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपवास में पहुंचे थे।
आगरा के सांसद रामशंकर कठेरिया का कहना था कि विपक्ष ने २६ दिन तक संसद की कार्यवाई बाधित की जिसके चलते कई बिल पास न हो सके। अगर वह बिल पास हो जाते तो पूरे देश की जनता को इसका सीधा लाभ मिलता लेकिन कांग्रेस पार्टी ने ऐसा नहीं होने दिया और जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर दिया जिसको लेकर विपक्ष का जवाब देने के लिए भाजपा मैदान में है।
महापौर नवीन जैन भी इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और उपवास में शामिल थे। महापौर नवीन जैन के साथ निगम की पूरी की और निगम के सभी भाजपा पार्षद उपवास में पहुंचे। बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता हाथ में झंडे और मोटरसाइकिल पर जय श्रीराम और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उपवास स्थल तक पहुंच रहे थे। वही उपवास को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया था।
महापौर नवीन जैन ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस और उनके विपक्षी दलों ने संसद का कार्य ठप्प करके जनता के पैसों की बर्बादी की। देश के विकास की राह में रोड़ा बने। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद लोकसभा में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस और विपक्षियों को चेतावनी दे रहे हैं।
इस एक दिवसीय धरने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और विपक्षियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और साफ कर दिया है कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी के साथ देश की जनता है। मोदी विकास की राह तलाश रहे हैं और विपक्षियों को 2019 में कड़ा जवाब दिया जाएगा।