Home » आगरा में बैठक में टिफिन लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

आगरा में बैठक में टिफिन लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता

by admin
BJP workers arrived with tiffin in the meeting in Agra

आगरा (25 May 2022 Agra News)। आगरा में बैठक में टिफिन लेकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता। तब शुरू हुई बैठक।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से बैठक की एक और नई पहल शुरू की गई है। इस बैठक में सभी कार्यकर्ता अपना अपना टिफिन लेकर पहुंचे। इस बैठक को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने टिफिन बैठक का नाम दिया है। बैठक में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को किसानों तक पहुंचाने के लिए चिंतन और मनन किया गया।

टिफिन बैठक से पहले शुरू हुआ था चाय पर चर्चा अभियान
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने आम लोगों से रूबरू होने के लिए और पार्टी की गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया था। अब 2022 में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद के लिए छोटी-छोटी बैठकें शुरू की हैं जिन्हें टिफिन बैठक नाम दिया गया है।

क्या है टिफिन बैठक
इस बैठक में भाग लेने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से अपना अपना टिफिन लेकर आते हैंं जैसे स्कूल में छोटे बच्चे स्कूल जाते समय अपना टिफिन लेकर जाते हैं, उसी प्रकार टिफिन बैठकों में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को अपने अपने घर से टिफिन लेकर आना होता है। टिफिन बैठक खत्म होने के बाद सभी लोग अपना अपना टिफिन खोलकर सामूहिक रूप से भोजन करते हैं। सभी लोग एक दूसरे के साथ अपना अपना भोजन शेयर करके खाते हैं।

ये बोले सांसद

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि यह कोई नई परंपरा नहीं है बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई एक पहल है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के दौरान इस तरह की छोटी-छोटी बैठकें किया करते थे। वैसे ही यह बैठक है। बैठक खत्म होने के बाद सामूहिक रूप से सभी लोग भोजन करते थे। आज उसी प्रणाली को किसान मोर्चा दोहरा रहा है। सांसद ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से हमने पुराने समय में किये गए कार्यों की समीक्षा और आगामी दिनों में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए किसान मोर्चा किस तरह से अपना योगदान दे सकता है इस पर भी मंथन किया गया है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles