Home » भाजपा सांसद-विधायक लगाएंगे गाँव-गाँव चौपाल, जानिए क्यों

भाजपा सांसद-विधायक लगाएंगे गाँव-गाँव चौपाल, जानिए क्यों

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही भाजपा ने भी लोगों के बीच जाकर संपर्क करना शुरु कर दिया है और इसके लिए भाजपा के रणनीतिकार रणनीति बना रहे है। भाजपा इस नीति के तहत ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता पर ले रहे है। रविवार को भाजपा के रणनीतिकारों की ओर से बृजक्षेत्र कार्यलय जयपुर हाउस पर लाभार्थी प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने की।

बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रो में चलाए जाने वाले ग्रामसम्पर्क अभियान की 50 दिवसीय कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अभियान को साकार बनाने के लिए संगठन की ओर से जिलों के उपाध्यक्ष और महामंत्रियों को लाभार्थी प्रमुख बनाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सांसद और विधायक को गांव-गांव चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर ग्रामीणों से चर्चा करनी है जिससे उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो और वो उनका लाभ ले सके। इतना ही नहीं जो लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ ले रहे है उन्हें लाभार्थी सम्पर्क योजना के द्वारा पार्टी से जोड़े।

इस अभियान के तहत प्रतिदिन 5 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाएगी। बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिलापंचायत सदस्य आदि गांव की राजनीति करने कार्यकर्ता अपने बूथ कमेटी एवं पदाधिकारियों से संवाद करेंगे और बूथ को कांग्रेस,सपा, बसपा मुक्त बनाने की योजना पर कार्य करेंगे।

इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल वर्मा, बृजक्षेत्र उपाध्यक्ष प्रदीप भाटी के साथ सभी जिलों के लाभार्थी प्रमुख मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment