आगरा। अपनी बेटी के अपहरण को लेकर पिछले दिनों एसएसपी कार्यालय के सामने फूट-फूट कर रोने वाली फतेहाबाद की भाजपा नेत्री रूबी दीक्षित के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जिस बेटी की अपहरण का आरोप वह महिला एक समाज के युवक पर लगा रही थी उसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो खुद उस लड़की का है जिसके अपहरण की मांग को लेकर भाजपा नेत्री एसएसपी कार्यालय पहुंची थी।
भाजपा नेत्री की इस बेटी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हो रहा है। इस वीडियो में भाजपा नेत्री की बेटी खुद अपनी जान का खतरा अपने परिजनों से बता रही है। उसका कहना है कि उसने अपनी मर्जी से मुंबई में शादी कर ली है लेकिन उसके परिजन उस पर बेवजह दबाव बना रहे हैं। लगातार उसे और उसके पति को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है।
इस वीडियो में युवती ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग उठाई है। इस वीडियो के माध्यम से भाजपा नेत्री की पुत्री ने आरोप लगाया है कि उसके परिजन उसे बेचना चाहते हैं और उसे देह व्यापार में धकेला चाहते हैं लेकिन वह इस व्यापार में जाना नहीं चाहती जिसके कारण वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गए और उन्होंने दोनों ने शादी कर ली है।
फिलहाल इस वीडियो में किसी और की भी आवाज साफ सुनाई दे रही है जो इन को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस किस तरह से इस मामले को संज्ञान में लेती है। भाजपा नेत्री सही है या उसकी बेटी, पुलिस को कहीं न कहीं पूरी तफ्तीश् कर इस सवाल का जवाब ढूँढना होगा।