आगरा। विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन के लिए भी नियम बनाए गए हैं, लेकिन एक भाजपा नेता द्वारा आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ भाजपा नेता ने मीटिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन के साथ चुनाव आयोग बेखबर है। अभी तक इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
आगरा के पिनाहट में आदर्श आचार संहिता और कॉलेज नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पिनाहट के नदगवां मार्ग स्थित चिलर प्लांट के पास भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ मीटिंग की। भाजपा से टिकट न मिलने पर आगे की रणनीति बनाने के लिए सुग्रीव सिंह चौहान ने बैठक की। बैठक में बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे हुए सैकड़ों लोग दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पहले ही रैली व सभा पर रोक लगी है। इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन बेखबर है। वीडियो वायरल होने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।