Home » भाजपा नेता ने की चांदी व्यापारी की निर्मम हत्या, सिर धड़ से कर दिया अलग

भाजपा नेता ने की चांदी व्यापारी की निर्मम हत्या, सिर धड़ से कर दिया अलग

by admin
BJP leader brutally murdered silver trader, beheaded

आगरा। जनपद आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अर्सेना इलाके में भाजपा नेता ने पहले अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या की फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया।

गश्त कर रही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गाड़ी में कटा हुआ सिर देखने से उनके होश उड़ गए और मौके पर ही भाजपा नेता को गिरफ़्तार कर लिया।

घटनाक्रम शुक्रवार सुबह तड़के का है। बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव के जंगल में सिकंदरा पुलिस गश्त कर रही थी।

तभी एक कार के पास दो युवकों को खड़े देखा। जिसमें दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट पर एक युवक का सिर रखा हुआ था।

यह देख पुलिस के होश उड़ गए और टिंकू भार्गव नाम के युवक को मौके से दबोच लिया।

हिरासत में आरोपी टिंकू भार्गव और उसका साथी

जानकारी में सामने आया कि मृतक लोहामंडी थाना क्षेत्र के तरकारी गली का रहने वाला चांदी व्यापारी नवीन वर्मा है। टिंकू ने पहले गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी और फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी टिंकू भार्गव को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस नवीन वर्मा की हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment