Home » राशन की दुकान के लिए ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता ने तहसील मुख्यालय पर किया अनशन

राशन की दुकान के लिए ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता ने तहसील मुख्यालय पर किया अनशन

by pawan sharma

फतेहाबाद 14 नवंबर। फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम ध‌िमिश्री में राशन की खुली बैठक के बावजूद राशन की दुकान का आवंटन ना होने के कारण ग्रामीणों ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जिसमें भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

ग्रामीणों का कहना था खुली बैठक के बावजूद प्रशासन द्वारा जानबूझकर राशन की दुकान का आवंटन नहीं किया जा रहा है जिससे लोगों को राशन की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर शाम धरना स्थल पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे तथा ग्रामीणों को 2 दिन में राशन की दुकान के आवंटन का आश्वासन दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धिमिश्री में राशन की दुकान का आवंटन होना था, 15 अक्टूबर को गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 5 लोगों के नाम प्रस्तावित किए गए बैठक में ओमवती पत्नी साहब सिंह के नाम 423 लोगों ने अपना प्रस्ताव किया बाद में प्रशासन द्वारा बैठक की कार्यवाही को नहीं माना तथा ओमवती के नाम पर राशन की दुकान का प्रस्ताव नहीं हो सका इससे बुधवार को ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर भाजपा नेता राजेश कुशवाह के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे देर शाम एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह तथा पूर्ति निरीक्षक रमाकांत सिंह धरना स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को 2 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए कथा राशन की दुकान का प्रस्ताव कराने के आश्वासन दिया उसके साथ ही धरना समाप्त हो गया।

Related Articles

Leave a Comment