उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों ने 2022 की जीत का आगाज कर दिया है।उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्षों की 75 सीटों में से भाजपा को 67 सीटों पर विजय हासिल हुई है। वहीं प्रदेश के 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।खास बात यह है कि इटावा जिले को छोड़कर 21 निर्वाचित अध्यक्ष सत्ताधारी बीजेपी के हैं जबकि इटावा में समाजवादी पार्टी को जीत मिली है।
भारतीय जनता पार्टी की इस शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत बीजेपी कार्यकर्ता अब 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले विपक्षी दलों से आए बयानों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है।साथ ही दावा किया है कि 2022 विधानसभा चुनाव में 100 पर्सेंट गारंटी के साथ बीजेपी की ही सरकार बनेगी।
इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकारते हुए कहा कि बीजेपी 2022 में 2017 से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मुखातिब होकर बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कई सवालों के करारे जवाब दिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर शब्द बाण चलाए और कहा कि “समाजवादी पार्टी इटावा, बलिया आदि में जीत गई, तो क्या ये जिले यूपी से बाहर हैं? अगर विपक्ष जीत गया तो समर्थन है और अगर हम जीत गए तो यह प्रशासन का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भ्रमित है और इसीलिए वे भ्रम पैदा कर रहे हैं।”
वहीं इस दौरान सीएम योगी असदुद्दीन ओवैसी को भी जवाब देने से नहीं चूके। उन्होंने कहा , “ओवैसी का समुदाय विशेष समर्थन करता है, लेकिन वे यूपी में बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को 2022 में नहीं आने देंगे। बीजेपी 2022 में यूपी में आकर ही रहेगी और पार्टी की ही सरकार बनेगी।”