Agra. निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा के रणनीतिकारों ने अपनी रणनीति की बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। कमजोर पड़ रहे भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरा दमखम लगाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ नजारा वार्ड एक में देखने को मिला है। इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी एक निर्दलीय प्रत्याशी के सामने कमजोर साबित हुई तो भाजपा में खलबली मच गयी। भाजपा के बड़े नेताओं और क्षेत्रीय विधायक ने मामला संभाला। निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जैन को भाजपा खेमे में शामिल किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उसे बैठाया भी।
रात 12 बजे तक चली बैठक
सूत्रों की माने तो भाजपा का वार्ड 1 प्रत्याशी सबसे कमजोर साबित हुआ। वार्ड 1 काजीपाडा से निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जैन ने भाजपा प्रत्याशी इंद्रावती को अपने जन संपर्क में पछाड़ दिया। समूचा जैन समाज और अन्य लोग भी उन्हें अपना समर्थन दे रहे थे। इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर मिल रही थी। पहले नंबर के वार्ड पर प्रत्याशी के जनसंपर्क में पिछड़ जाने से भाजपा में खलबली मच गयी। संगठन के सभी लोग निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन में बैठाने के लिए जुट गए। रात के 12 बजे तक मीटिंग चली जिसमें छावनी विधायक और वरिष्ठ नेता शिव शंकर शर्मा मौजूद रहे।
नोमिनेट पार्षद बनाये जाने का वादा
जानकरी के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी शोभा जैन को पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बैठाने के लिए क्षेत्रीय विधायक जीएस धर्मेश और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के परिजनों व समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक की। घंटो चली बैठक में तय हुआ कि प्रत्याशी को नॉमिनेट पार्षद बनाया जाए। इस पर विधायक और संगठन के नेता डिमांड सुनकर दंग रह गए। दोनों ने पार्टी संगठन में बात की तो वहाँ से मंजूरी मिलने पर शोभा जैन को नॉमिनेट पार्षद बनाये जाने का आश्वासन दिया लेकिन लोग नहीं माने। फिर विधायक के लेटर पेड पर लिखित में दिए जाने पर शोभा जैन मानी।