आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से शास्त्रीपुरम के चर्चित चौराहे बचत बगीची पर चल रही श्रीमद भागवत कथा का रसपान पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त कथा स्थल पहुंच रहे हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही माहौल कथा स्थल पर देखने को मिला।
राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू महाराज ने रविवार को कई कथाओं को श्रावण भक्तों को कराया लेकिन सबसे ज्यादा उत्साह तब दिखा जब बापू ने श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई। कथा के दौरान जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ पूरा पंडाल में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। हर भक्त खड़ा होकर श्री कृष्ण की भक्ति में नाचता झूमता दिखाई दिया। भक्तों ने प्रभु श्री कृष्ण के दर्शन बच्चे के स्वरुप में किये। इस अवसर पर कई झाकियां भी निकली गयी जिन्हें देखकर सभी भक्त भक्ति में ओत-प्रोत हो गए।
कथा के समापन के दौरान सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पूण्य लाभ कमाया। राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द बापू ने भक्तों से धर्म के बताये मार्ग पर चलने की बात कही। साथ ही बापू ने गरीब लोगों को कम्बल भी वितरित किये और मकर संक्रांति पर लोगों को दान दिया।