आगरा। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल की ओर से पाकिस्तान की जेल में निरूद्ध जाधव पर दिए बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रुई की मंडी चौराहे पर सांसद नरेश अग्रवाल का पुतला दहन किया गया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आपको बताते चलें की सपा से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पाकिस्तान जेल में निरुद्ध जाधव को आतंकवादी बताया था जिसके बाद से भाजपाइयों ने सपा सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक तरफ बेगुनाह होकर भी जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद है और उसकी रिहाई के लिए देश अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश का ही एक नागरिक इस तरह के बयान देकर जाता रहा है कि वह पाकिस्तान सोच का व्यक्ति है। इस दौरान भाजपाइयों ने सांसद नरेश अग्रवाल को पागल करार दिया और उसे इलाज के लिए पागलखाने भेजने की भी बात कही। इतना ही नहीं अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपाइयों ने सांसद नरेश अग्रवाल के परिवार को भी पाकिस्तान भेज देने की भारत सरकार से मांग उठाई। भाजपाइयों का कहना था कि भारत सरकार को ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो हर व्यक्ति भारत में रहते हुए पाकिस्तान का समर्थन करता हुआ।