Home » यूपी चुनाव से पहले जनता को बड़ी राहत, बिजली का बिल होगा हाफ

यूपी चुनाव से पहले जनता को बड़ी राहत, बिजली का बिल होगा हाफ

by admin
Big relief to the public before the UP elections, the electricity bill will be half

लखनऊ। विधानसभा का चुनावी बिगुल बजने से पहले योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। योगी सरकार ने किसानों का बिल 50 फीसदी कम करने का आदेश दिया है। जनवरी माह से किसानों की बिजली दरें आधी कर दी गई हैं। लगभग 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा। इस फैसले की जानकारी बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके दी है। सरकार के इस फैसले से पावर कार्पोरेशन पर 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान के बाद योगी सरकार ने भी किसानों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। जनवरी माह से किसानों का बिजली का बिल 50 फीसद कम करने का फैसला लिया गया है।

सरकार की ओर से लिए किए गए फैसले के अनुसार चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप तथा शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों की बिजली दरों में 50 फीसदी की कमी कर दी गई है।

इस तरह मिलेगा फायदा

प्रस्तावित नई दरों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र में नलकूपों के मीटर्ड कनेक्शन पर अभी जहां 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है, वहीं अब यह एक रुपये प्रति यूनिट होगा। फिक्स चार्ज 70 रुपये के  बजाय 35 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर होगा। इसी तरह, अनमीटर्ड कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर से घटाकर 85 रुपये प्रति हार्स पावर कर दिया गया है।

शहरी क्षेत्र में भी राहत

एनर्जी एफिशिएंट पंप के लिए मौजूदा समय में 1.65 रुपये प्रति यूनिट विद्युत मूल्य तथा 70 रुपये प्रति हार्स पावर फिक्स चार्ज की दर प्रभावी है। इसे घटाकर 83 पैसे प्रति यूनिट व 35 रुपये प्रति हार्सपावर कर दिया गया है। शहरी क्षेत्र के मीटर्ड कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए 6 रुपये प्रति यूनिट और 130 रुपये प्रति हार्सपावर फिक्स चार्ज की दर प्रभावी है। इसके स्थान पर अब तीन रुपये प्रति यूनिट विद्युत मूल्य तथा 65 रुपये प्रति हार्स पावर फिक्स चार्ज देना होगा।

Related Articles