Agra. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वीआईपी रोड के दौरान एंबुलेंस में रखी जाने वाली दवाइयां एक्सपायरी निकली। इस सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी हुई तो पता चला कि सीएमएस एके अग्रवाल जिला अस्पताल के दो कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमएस ए के अग्रवाल से वार्ता की गई तो उनका कहना था कि दवाइयां एक्सपायरी नहीं हुई थी लेकिन वीआईपी मूवमेंट के दौरान जो लापरवाही बरती गई है उसके लिए कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
यह है पूरा मामला
यह पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा में कार्यक्रम था। वीआईपी मूवमेंट में जिला अस्पताल की ओर से एंबुलेंस भी लगाई जाती है जिसमें दवाइयां और चिकित्सा साधन मौजूद रहते हैं लेकिन सीएम के कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जिला अस्पताल के सीएमएस एके अग्रवाल के अनुसार जो दवाइयां 3 महीने के अंदर एक्सपायर होने वाली होती है, उन्हें वीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं ले जाया जाता है लेकिन आज यह गलती हुई जिस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दवाइयां एक्सपायर नहीं हुई, एक्सपायरी डेट उनकी फरवरी लास्ट है।
दो लोगों से मांगा गया है स्पष्टीकरण
सीएमएस डॉ ए के अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे मामले में फार्मासिस्ट मनोज अग्रवाल और अरुण श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया गया है और उनसे इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने दोनों को कई बार फोन किए लेकिन उनके फोन बंद आ रहे थे। फोन न उठने के चलते ही उन्हें नोटिस जारी कर इस पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सीएमएस एके अग्रवाल ने खुद कहा कि कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है। हमें तो वीआईपी मूवमेंट में बेस्ट से बेस्ट दवा को ले जाना चाहिए था लेकिन इस बार चूक हुई है और इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसीलिए दोनों पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है।