Home » योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : 15 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन, जानें कब तक

योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला : 15 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त राशन, जानें कब तक

by admin
Big decision of Yogi cabinet: 15 crore people will continue to get free ration, till how long

उत्तर प्रदेश में बहुमत की सरकार बनने के बाद शपथ लेते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी दी है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले 3 महीनों तक फ्री राशन जारी रखने का फैसला लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक के बाद खुद इस बाबत ऐलान किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।’ वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अन्त्योदय कार्ड वालों को 35 किलो अनाज के अलावा एक किलो चीनी, दाल, नमक और एक लीटर तेल भी फ़्री मिलता रहेगा।

यूपी में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे शुरुआत में नवंबर 2021 तक जारी रखना था। हालांकि यूपी के विधानसभा चुनावों और कोरोना वायरल महामारी के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार ने मार्च 2022 के अंत तक इस योजना को जारी रखने का ऐलान किया था।

Related Articles