Home » बड़ी लापरवाही, दो दिन बाद 19 लोगों के सैंपलिंग के लिए शाहगंज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

बड़ी लापरवाही, दो दिन बाद 19 लोगों के सैंपलिंग के लिए शाहगंज पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

by admin

आगरा। ताजनगरी में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 6 से शुरू होकर 8, 10, 12, 20, 22 के बाद अब यह आंकड़ा 89 पर पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस के मामले में आगरा उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों के लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। आज शाहगंज थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने के दो दिन बाद उसके संपर्क में आए लगभग 19 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल के लिए अपने साथ ले गई है।

दरअसल आपको बताते चलें कि शाहगंज थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा रसूलपुर इलाके में तीन दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया था। जिसके बाद मरीज को इलाज के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मगर स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही भी इस मामले में सामने आई थी। शाहगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर सराय ख्वाजा इलाके में जिस परिवार में कोरोना पॉजीटिव केस पाया गया था, उस परिवार के लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ना तो चेक किया और ना ही सेंपलिंग लिए गई थे।

खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की कई गाड़ियां शाहगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर सराय ख्वाजा इलाके में पहुंची, जहां परिवार के 19 सदस्यों को सैंपलिंग के लिए ले जाया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव केस वाले परिवार के सभी लोगों की सैंपलिंग कर रही है और इलाके को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। साथ ही साथ लोगों को लॉकडाउन के वक्त घर में रहने की हिदायत दी जा रही है।

Related Articles