Home » नाई की मंडी सड़क हादसे में बड़ी कार्यवाई, शहर में नो एंट्री को लेकर एसएसपी सख़्त

नाई की मंडी सड़क हादसे में बड़ी कार्यवाई, शहर में नो एंट्री को लेकर एसएसपी सख़्त

by pawan sharma

आगरा। बीती 25 जून को नाई की मंडी थाना क्षेत्र के तहसील चौराहे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई थी। इन 5 लोगों की जान जाने के मामले में लापरवाही बरतने वाले छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ जिला पुलिस कप्तान जोगिंदर सिंह ने प्रभावी कार्यवाही की है। इंस्पेक्टर नाई की मंडी को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि टीआई, टीएसआई, हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, दो अन्य सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में 2 होमगार्डों को भी लापरवाही का आरोप लगा है जिन्हें वापस भेज दिया गया है। इसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने अगला एक्शन लेना भी शुरू कर दिया है।

एसएसपी आगरा जोगेंद्र सिंह कहते हैं कि इंसान की जान बेहद कीमती है। शराब के नशे में 5 लोगों की जान लेने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गंभीर कार्यवाही की जा रही है तो वहीं शहर में नाकेबंदी शुरू कर दी गई है। जिले के 17 पॉइंट को तत्काल प्रभाव से चिन्हित किया गया है। ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस को तैनात कर दिया गया है और साफ तौर पर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक ही बड़े वाहनों की एंट्री शहर में हो सकेगी।

कप्तान के एक्शन के बाद जिले भर की पुलिस महकमे में हड़कंप है। ट्रैफिक पुलिस से लेकर सिविल पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं और लगातार चेकिंग कर सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस नो एंट्री में घुसने वाले बड़े वाहन पर सीज प्रभावी कार्यवाही कर रही है और साफ कर दिया है कि इस मामले में जब भी लापरवाही बरती जाएगी तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Comment