Home » आगरा विवि में SIT जांच में बड़ी कार्यवाई, 24 फ़र्ज़ी डिग्री धारक शिक्षकों की सेवा समाप्त

आगरा विवि में SIT जांच में बड़ी कार्यवाई, 24 फ़र्ज़ी डिग्री धारक शिक्षकों की सेवा समाप्त

by admin

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के B.Ed सत्र 2004-05 में फ़र्ज़ी डिग्री की हुई एसआईटी जांच में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई में सबसे पहले सरकारी स्कूलों में कार्यरत 24 शिक्षकों पर गाज गिरी है जिन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी पाई थी। इन शिक्षकों की नौकरी सेवा समाप्त करने के साथ ही वेतन वसूली के आदेश जारी हो गए हैं।

बीएसए राजीव कुमार यादव ने 24 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं, साथ ही सरकारी स्कूल में पहले दिन से शिक्षक पद पर ज्वाइन करने से लेकर वर्तमान समय तक वेतन वसूली के आदेश भी जारी हो गए हैं। सभी 24 शिक्षकों को व्यक्तिगत रुप से आदेश जारी किए गए हैं। बीईओ और लेखाधिकारी कार्यालय से उक्त शिक्षकों से अभ्य वेतन वसूला जाएगा।

गौरतलब है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की बीएड सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री की जांच एसआईटी द्वारा की गई थी, इसमें 2923 डिग्री फर्जी मिली थी। जिनकी है डिग्रियां थी उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद हुई कार्यवाई में एसआइटी ने आगरा विवि की बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले कुल 249 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया था। इन सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था, अब कार्रवाई शुरू हो गई है।

Related Articles