Home » कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 लोगों की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे घर

कानपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 25 लोगों की मौत, दर्शन कर लौट रहे थे घर

by admin

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली कानपुर आउटर में पलट गई। इस हादसे में अभी तक 25 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस घटना ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को भी हिला कर रख दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख जताते हुए घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही सभी घायलों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 50 लोग सवार थे। उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करने के बाद सभी घर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक कानपुर आउटर पर ही पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसमें सवार सभी श्रद्धालु नीचे दब गए। पानी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसमें दबे श्रद्धालुओं को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिला। जिसके चलते यह भीषण हादसा हो गया और लगभग 25 श्रद्धालुओं की दु:खद मृत्यु हो गई।

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को दो 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दिए जाने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से यह अपील भी की है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों एवं माल ढुलाई के लिए ही किया जाए। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें।

कानपुर हादसे में मृतकों की सूची

1 – मिथलेश (50 वर्ष) पति रामसजीवन
2 – केशकली पति देशराज
3 – किरन पिता शिवनारायण
4 – पारुल पिता रामाधर
5 – अंजली पत्नी रामसजीवन
6 – रामजानकी पत्नी छिद्दू
7 – लीलावती पति रामदुलारे
8 – गुड़िया पति संजय
9 – तारा देवी पति टिल्लू
10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह
11 – सान्वी पिता कल्लू
12 – शिवम पिता कल्लू
13 – नेहा पिता सुंदरलाल
14 – मनीषा पिता रामदुलारे
15 – उषा पति ब्रजलाल
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 – रोहित पिता रालदुलारे
18 – रवि पिता शिवराम
19 – जयदेवी पति शिवराम
20 – मायावती पति रामबाबू
22 – सुनीता पिता प्रहलाद
23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन
24 – फूलमती पति स्व सियाराम
25 – रानी पति रामशंकर

Related Articles

Leave a Comment