Home » भारतीय जैन संगठन ने शुरू की ऑक्सीजन बैंक, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी कॉन्संट्रेटर मशीन

भारतीय जैन संगठन ने शुरू की ऑक्सीजन बैंक, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी कॉन्संट्रेटर मशीन

by admin
Bharatiya Jain organization launches oxygen bank, first-come first-served basis

Agra. शहर में अभी भी ऑक्सिजन की किल्लत दूर नही हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन नहीं मिल पा रही है। ऐसे में ऑक्सिजन की किल्लत को दूर करने के लिए और कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन उपलब्ध कराने के लिए जैन समाज ने कदम बढ़ाए है। भारतीय जैन संगठन (BJS) के सहयोग से श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति आगरा ने समाज की सेवार्थ हेतु एक औक्सीजन बैंक का शुभारम्भ किया है। इस बैंक से कोरोना संक्रमित मरीजों को निःशुल्क ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मशीन दी जाएगी। महज 200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उन्हें मेंटेनेंस चार्ज देना होगा।

शुक्रवार को ऑक्सिजन बैंक का शुभारंभ श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति आगरा के अध्यक्ष व भारतीय जैन संगठना उत्तर प्रदेश के सरंक्षक प्रदीप जैन ने एमडी जैन विद्यालय में किया। इस दौरान श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के महामन्त्री जिनेन्द्र जैन व अर्थमन्त्री पुष्पेन्द्र जैन राकेश जैन पार्षद, पारसबाबू जैन, सुनील जैन सिंघई, अमित सेठी आदि मौजूद रहे।

श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति आगरा के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि इस समय सिलेन्डरों की किल्लत चल रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सिजन की विशेष आवश्यकता है। उसी कमी को दूर करने हेतु समाज के दानवीरों के सहयोग से बिजली से चलने वाली ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सिंगापुर से मंगाई गयी है। यह मशीने होम आइसोलेशन के केस मे काफी सक्सैस रहती हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय जैन संगठन के सहयोग से सिंगापुर से 110 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाई गई है जिसमें से 20 आगरा को मिली है। उन्होंने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश मे आगरा समेत ललितपुर, सहारनपुर, कानपुर, शामली, मेरठ, फिरोजाबाद मे BJS के सहयोग से ऐसे बैंक खोले जा रहे है।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हवा से ऑक्सिजन बनाती है। इसे कमरे में यूज़ किया जा सकता है। बशर्ते कमरे में सारी खिड़कियां खुली हो जिससे हवा अंदर आये और उससे यह मशीन ऑक्सिजन बना सके। यह मशीन लगभग 70 ऑक्सिजन लेवल वाले मरीज को भरपूर ऑक्सिजन देती है।

ऑक्सिजन बैंक के संयोजक पारस बाबू जैन ने बताया कि बैंक नित्य प्रात: 9 से 6 बजे तक चलेगा। निर्धारित फार्म में अप्लाई और समाज के दो प्रमुख व्यक्तियों की गारन्टी पर ही पहले आओ पहले पाओ पर समाज के लोगों के लिये मशीन उपलब्ध रहेगी।

महामन्त्री जितेन्द्र जैन ने बताया कि प्रशासन की अनुमति मिलते ही ऑक्सीजन सिलेन्डर का भी इन्तज़ाम कराया जायेगा और मैडिकल सुविधायें देने का प्रयास श्री दिगम्बर जैन समिति के द्वारा कराया जा रहा है।

Related Articles