Home » गौशाला निर्माण को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

गौशाला निर्माण को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

by admin

फतेहाबाद। आवारा गायों द्वारा किसानों की फसल को नष्ट करने तथा सरकार द्वारा कोई भी प्रभावी कदम ना उठाए जाने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील मुख्यालय फतेहाबाद पर जिलाध्यक्ष विश्नू कटारा के नेतृत्व में एक मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा।

ज्ञापन सौंप जिलाध्यक्ष ने कहा कि आवारा जानवर किसानों की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं। किसान रात को चौकीदारी करने के लिए मजबूर है। किसानों का शोषण हो रहा है इस शोषण को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा गायों की संबंधित योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जाती है परंतु यह धरातल पर नहीं आ सकी है। किसानों को गायों की समस्या से निजात दिलाई जाए।

भाकियू अराजनैतिक ने ग्रामीण अंचल में गौशाला निर्माण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विश्नू कटारा, पप्पू वर्मा, भेष चंद शर्मा, राजकुमार बघेल, ज्ञान सिंह, मनोज कुमार, दुर्ग सिंह, मौकम सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Related Articles