Home » भाग्य ने भी नहीं दिया कांग्रेस का साथ, ड्राॅ मैच में भी भाजपा ने मारी बाजी

भाग्य ने भी नहीं दिया कांग्रेस का साथ, ड्राॅ मैच में भी भाजपा ने मारी बाजी

by pawan sharma

मथुरा। मथुरा के निकाय चुनाव में वार्ड न. 56 पर हुई मतगणना में चैंकाने वाला परिणाम सामने आया। वार्ड 56 पर मतगणना का नतीजा भाजपा और कांग्रेस के बीच ड्रा रहा। यहां पर भाजपा से मीरा अग्रवाल जबकि कांग्रेस से निमाई पंडित पार्शद प्रत्याषी के रूप में खडे़ हुए थे। यहां हुए ड्रा में दोनों प्रत्याषियों को 874 वोट मिले। ड्राॅ के बाद मतगणना स्थल पर ही लकी ड्राॅ निकाला गया। लकी ड्राॅ करने से पहले भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याषी से सहमति ली गयी। सहमति लेने के बाद ही लकी ड्राॅ निकाला गया जिसमें भाजपा की मीरा अग्रवाल भाग्यषाली रहीं और वार्ड 56 से पार्शद का चुनाव जीत गयी।

मोदी सरकार के आने के बाद अक्सर चुनावों में विपक्षी पार्टियां भाजपा पर ईवीएम मषीनों में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाती रहीं है। कांग्रेस पार्टी भी यह सवाल उठा चुकी है कि खराब मषीन होने के वाबजूद वोट कमल को ही क्यों जाता है लेकिन मथुरा निकाय क्षेत्र के वार्ड 56 में न तो ईवीएम खराब रही और न ही किसी ने किसी पर चुनाव गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। षायद कांगे्रस पार्टी का ही यह दुर्भाग्य है कि उनके प्रत्याषी किसी भी तरह से भाजपा के समकक्ष लड़ाई में नहीं दिख पा रहे और किस्मत भी उन्हें हराकर भाजपा का साथ दे रही है।

Related Articles

Leave a Comment