आगरा। आरटीओ परिसर व ऑफिस में ‘बाहरी व्यक्ति से सावधान रहे, सभी कार्यों की फीस हमारे बोर्ड पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति 13 नंबर खिड़की पर पूछताछ कर सकते है। अगर किसी को असुविधा है तो आरआई और आरटीओ से संपर्क कर सकते है, का एनाउंसमेंट गूंजता रहा। इतना ही नही इन संदेशों के अलावा परिवहन विभाग का स्लोगन का अनाउंसमेंट हुआ।
आरटीओ आफिस में पिछले दिनों आगरा की कमान संभालने वाले नवागत जिलाधिकारी पी.एन सिंह के निर्देश पर प्रशाशनिक अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था जिसके बाद आरटीओ ऑफिस को दलालों से मुक्त बनाने के लिए आरटीओ विभाग ने भी कसरत करना शुरू कर दिया है। आरटीओ विभाग रेलवे की तर्ज पर विभाग के परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम को डवलप किया है। इस नए सिस्टम के माध्यम से आरटीओ विभाग आरटीओ परिसर में लगातार एनाउंसमेंट करायेगा कि लाइसेंस बनवाने व अन्य कार्यों को विभाग से ही कराये। इसके लिए दलालों के सहारा न ले।
आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि विभाग मे लाइसेंस बनबाने के लिए आने वाले ठगी के शिकार हो जाते थे और विभाग की भी बदनामी होती थी। इस समस्या को लेकर आये दिन शिकायत मिलती थी। आवेदकों को जागरूक बनाने के लिए हेल्प डेस्क बना दी गयी है और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को भी शुरू कर दिया है। साथ ही पूरे आरटीओ परिसर में उन्हें जागरूक करने के लिए इस तरह का अनाउंसमेंट लगातार चलता रहेगा।