फ़िरोज़ाबाद। अक्सर अपने सुना होगा कि शातिर महिलाओं के एक गिरोह ने घरेलू महिलाओं को सोने चांदी के जेवर का लालच देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया लिया। अक्सर यह घटना सुनने को मिलती थी लेकिन शिकोहाबाद नगर में यह देखने को मिल गया।
नगर में दो राजस्थानी भेष में आयी महिलाएं घर-घर जाकर घरेलू महिलाओ को सोने चांदी के आभूषण देने का प्रोलोभन देकर अपनी बेटी की शादी में रश्म अदा करने के नाम पर कुछ पैसे और मिठाई की मांग कर रही थी। शातिर महिलाएं इसके बदले घरेलू महिलाओं को एक किलो सोने चांदी के जेवर देने का लालच भी दे रही थी। हमारी टीम को जैसे ही महिलाओं के इस शातिर गिरोह का पता चला तो टीम मौके पर पहुँच गयी। इन शातिर महिलाओं और उनके कारनामों को अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। जैसे ही महिलाओं की नजर कैमरे पर पड़ी तो उनमें से एक महिला चक्कर खाने लगी और उल्टियां व चक्कर के साथ तबियत खराब होने की बता कर मुंह छिपाने लगी और बेंच छोड़ कर जमीन पर बैठ गयी। महिलाओं को लगा कि उनकी करतूत कैमरे में कैद हो गयी है और वो पकड़ी जा सकती है तो दोनों महिला भाग खड़ी हुई।
इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाओं का कहना था कि राजस्थानी भेष भूषा में आई महिलाएं उनसे कह रही थी कि उसकी बेटी की शादी है और वह उसकी बेटी की शादी की रसम अदा करने के लिए अगर आर्थिक रुप से मदद करेंगी तो उसके बदले में उन्हें सोने चांदी के आभूषण मिलेंगे।
महिलाओं का कहना था कि ऐसी महिलाओं से दूर रहना उन्होंने उचित समझा और उन्हें जाने को कह दिया। महिलाओं का यह गिरोह नगर में लगातार अपनी कार्यगुजारी से घरेलू महिला को ठीक शिकार बना रहा है। अभी तक इस मामले में किसी ने इन महिलाओं की शिकायत नहीं की। इसीलिए पुलिस ने भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की है।