Home » नए साल से पहले आगरा डीएम ने पर्यटन व्यवसायी-पर्यटकों को दिया तोहफ़ा, टिकट की संख्या में इज़ाफ़ा

नए साल से पहले आगरा डीएम ने पर्यटन व्यवसायी-पर्यटकों को दिया तोहफ़ा, टिकट की संख्या में इज़ाफ़ा

by admin
Before the new year, Agra DM gave the gift to the tourism businessmen, the number of tickets increased

Agra. कोविड की मार से जूझ रहे पर्यटन व्यवसाइयों के साथ साथ ताज का दीदार करने वाले सैलानियों को आगरा जिला प्रशासन ने नए साल का तोहफा दिया है। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का अब हर रोज 15 हजार सैलानी दीदार कर सकेंगे, जो पहले 10 हज़ार थी। जिला प्रशासन ने ताजमहल के साथ आगरा किला की टिकटों की संख्या में इजाफा कर दिया है। आगरा किला में भी सैलानियों की क्षमता अब पांच हजार से बढ़कर साढ़े सात हजार कर दी गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने इसकी पूरी जानकारी दी।

372 साल में कोविड के कारण पहली बार करीब छह महीने बंद रहने के बाद ताजमहल सितंबर में कुछ बंदिशों के साथ पर्यटकों के लिए खोला गया था। 20 दिसंबर तक एक दिन में पांच हजार पर्यटकों को ही ताजमहल में प्रवेश दिया गया। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए इसे बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया था लेकिन अब नए साल पर पर्यटक बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने ताजमहल के टिकटों की संख्या 15 हजार कर दी है। हालांकि टिकट खरीदने की व्यवस्था सिर्फ ऑनलाइन ही रहेगी। जिला प्रशासन के इस फैसले से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी है और इस फैसले से नए साल में कोरोना के कारण बिगड़ी व्यवस्थाओं के सही होने की उम्मीद जताई है।

टिकटों की संख्या बढ़ने से ताजमहल पर सैलानियों की भीड़ उमड़ आई है। ताजमहल पर शनिवार को 8,256 सैलानी आए। दोपहर एक बजे ही पूरे 10 हजार टिकट बुक हो चुके थे। लपकों के टिकट बुक कराने के कारण बिके हुए टिकटों और सैलानियों की प्रवेश संख्या में यह बड़ा अंतर नजर आया। दोपहर एक बजे के बाद जो सैलानी ताज पहुंचे, उन्हें टिकट नहीं मिल पाया, जिस वजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। रविवार सुबह को भी 5500 टिकट बुक हो चुके थे।

लगातार प्रतिदिन बढ़ रही पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है लेकिन आगरा किला और ताज महल पर टिकटों की संख्या सीमित थी जिसके कारण काफी पर्यटक को को टिकट नहीं मिल पा रही थी और उन्हें ताजमहल की जगह ऐतिहासिक स्मारकों का दीदार करना पड़ा था। लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को लेकर एएसआई के निदेशक स्मारक दितीय डॉ. अरविंद मंजुल ने स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या तय करने का अधिकार डीएम और अधीक्षण पुरातत्वविद को प्रदान कर दिया था। जिसके बाद 20 दिसंबर को ताजमहल की टिकटों की संख्या में इजाफा किया गया और उसे 10,000 किया गया और आगरा के लिए की टिकट संख्या 4000 कर दी गई लेकिन हाल ही में वीकेंड में बड़ी पर्यटकों की संख्या को देखकर जिला प्रशासन ने अब ताजमहल की टिकटों की संख्या 15000 और लाल किले की टिकटों की संख्या 7500 कर दी है।

Related Articles