Home » ब्यूटी पेजेंट में जलवा बिखेरेंगी आगरा की सुंदरियां

ब्यूटी पेजेंट में जलवा बिखेरेंगी आगरा की सुंदरियां

by pawan sharma

आगरा। आरोही संस्था के ब्यूटी पेजेंट आगरा सीजन सेवन का पोस्टर विमोचन दिल्ली गेट स्थित C9 फैमिली रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ।

आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया संस्था पिछले 6 वर्ष से इस शीर्षक को कराते आ रही है हर बार मुंबई से बतौर सेलिब्रिटी जज बुलाती है जिसमें प्रतिभागियों को सीखने का मौका मिलता है व प्रोत्साहन बढ़ता है।

आगरा शहर का यह सबसे प्रेस्टीजियस टाइटल है इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रतिभागियों को बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने का मौका मिलता है यह उनके लिए पहली सीढ़ी है और बड़ा प्लेटफॉर्म है।

संस्था ने मिस आगरा सीजन 7 के ऑडिशनउ 23 नवंबर को C9 फैमिली रेस्टोरेंट में 2:00 बजे रखे हैं। ऑडिशन में चुने गए प्रतिभागियों का सेमीफाइनल राउंड होगा सेमीफाइनल में चुने गए प्रतिभागियों को निशुल्क ग्रूमिंग दी जाएगी साथ ही उनका पोर्टफोलियो तैयार किया जाएगा।

30 नवंबर को मिस आगरा का फाइनल होगा जिसमें सेलिब्रिटी के रूप में बिग बॉस फेम अर्शी खान बॉलीवुड फिल्म एंड टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा सिंह दोनों ही मिस आगरा के ताज को चुनेंगी व प्रतिभागियों को टिप्स भी देंगी। विजय प्रतिभागियों को ग्लैमर लाइव फिल्म के बैनर तले शुरू होने जा रही एल्बम में काम करने का मौका भी मिलेगा।

आज की प्रेस वार्ता व पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रीन इंडिया से अमित हिटलर, तपन ग्रुप से सुरेश चंद गर्ग, छवि ज्वेलर्स से केशव अग्रवाल, मुंशी पन्ना मसाला से नितिन अग्रवाल, ताज दवा खाने से डॉक्टर राशिद चौधरी, श्री पारस हॉस्पिटल से डॉ अनिरुद्ध जैन, केक हाउस से शौकीन पावर, श्री कृष्णा हॉस्पिटल से डॉक्टर अरविंद यादव, ग्रेयवुड इंटीरियर से नितिन गुप्ता, गुरुजी मोबलिएस से नितिन कुशवाह, मिस यू पी सारा मून सीनियर कोरियोग्राफर, डॉ हितेश चौधरी आराधना संस्था, डॉक्टर सुहानी राज गुप्ता विश्व सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट, मनोज जादौन बुलेट अड्डा, डॉ मनोज चतुर्वेदी, रिकी सुधीर बैंड, लिटिल एंजेल्स स्कूल से किशन सिंह शाक्य, धूम पायल से गौरव बंसल, शक्तिमान इंस्टीट्यूट से शैलेंद्र सिंह, बोहरे पातीराम कॉलेज से विष्णु प्रधान ,बालाजी जूस से मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment