आगरा। हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दिन निकाले गए ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किया गया। जनपद आगरा के कस्बा शमशाबाद में ताजियों का जुलूस इरादत नगर रोड स्थित गढ़ी सक्कन से प्रारंभ हुआ। जहां से पहला ताजिया उठाया गया। इसके बाद चंदौरा रोड से दूसरा ताजिया। इसी क्रम में जुलूस के दौरान निकाले जाने वाले 13 ताजियों को उठाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शमसाबाद के प्रमुख मार्गों गांधी चौराहा, गोपालपुरा, पथवारी मंदिर, दाऊजी मंदिर, मोहल्ला टोला, बड़ी मस्जिद, फतेहाबाद रोड होते हुए कर्बला में ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया।
इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने हुसैन की याद में जमकर करतब बाजी दिखाई तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार और थाना अध्यक्ष शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल फोर्स के साथ जुलूस में मौजूद रहे।
इससे पूर्व शमसाबाद के प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। इस मौके पर सद्दीक कुरेशी, अज्जू कुरेशी, सलीम डैडी, वसीम कुरेशी, वकील, इमलाक अहमद, बबुआ खां, मतीन खान, गुलफाम कुरैशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।