Agra. टमाटर की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण टमाटर आज आम व्यक्ति की पहुँच से बाहर हो गया है। अगर आपको टमाटर का स्वाद लेना है तो आपको अपनी जेब भारी रखनी होगी। टमाटर की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीवानी चौराहा स्थित केनरा बैंक के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया। आसमान छूते सब्जियों के दामों को देखते हुए कांग्रेसियों ने एक बैंक जाकर टमाटर खरीदने के लिए लोन देने की मांग की है। कांग्रेसियों का कहना है कि टमाटर और अदरक पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। ऐसे में गरीब आदमी चटनी से रोटी भी नहीं खा पा रहा है। इसके लिए बैंकों को खुलकर लोगों की मदद के लिए सामने आना चाहिए और टमाटर अदरक खरीदने के लिए आम व्यक्ति को लोन देना चाहिए।
टमाटर और अदरक की माला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह बड़ा अनोखा प्रदर्शन था टमाटर और अदरक पर लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गले में टमाटर और अदरक की माला पहन कर हाथों में अलग अलग नारों की तख्तियों के साथ दीवानी चौराहे स्थित केनरा बैंक पहुंचे। बैंक के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करने के बाद सभी लोग बैंक के अंदर पहुँचे। यहाँ पर उन्होंने बैंक मैनेजर को ज्ञापन दिया और उनसे मांग की कि वह जनता को टमाटर व अदरक के लिए लोन दे जिससे जनता टमाटर अदरक को खरीद सके।
महंगाई से जनता पस्त और सरकार मस्त:-
कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित सिंह का कहना था कि सरकार पेट्रोल , घरेलू गैस, तेल और अनाज पर महंगाई कम नहीं कर पाई। मणिपुर हिंसा को रोक नहीं पाई। तेल ,सब्जियां महंगी होने के कारण पहले ही गरीब की थाली खाली थी और अब टमाटर की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी चटनी से भी रोटी नहीं खा पा रहा है। अब वक्त आ गया है कि बैंकों को लोगों को भोजन की व्यवस्था के लिए भी लोन देना चाहिए। कांग्रेस नेता दीपक का कहना है कि सरकार और टमाटर में प्रतिस्पर्धा है कि कौन ज्यादा लाल होगा। आज कांग्रेसियों ने बैंक से टमाटर खरीदने को लोन देने की मांग की है।