Home » गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के विरोध में बाल्मीकि समाज ने किया हंगामा

गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के विरोध में बाल्मीकि समाज ने किया हंगामा

by pawan sharma

फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद में बाल्मीकि बस्ती में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी खरंजे पर दीवार का निर्माण करने का विरोध कर रहे बाल्मीकि समाज के तीन लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों ने थाना फतेहाबाद पहुंचकर हंगामा काटा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की बाल्मीकि बस्ती में एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उसने सरकारी खरंजे पर दीवार का निर्माण शुरू करा दिया। उस पर मौहल्ले वालों ने एकत्रित होकर विरोध किया।

घटना की सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे बाल्मीकि समाज के थान सिंह, दीपू और मुखिया को पकड़ लायी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बाल्मीकि समाज की महिलाऐं व पुरुष थाने पहुंच गए।

इंस्पैक्टर फतेहाबाद का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने ही दीवार को गिरा दिया था। वहीं बाल्मीकि समाज के लोगों को कहना है कि पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के व्यक्ति को भी हिरासत में लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment