आगरा। श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2023 के बैनर तले रविवार शाम बल्केश्वर चौराहे पर बल्केश्वर महादेव के विशाल मेले का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष राकेश गर्ग और क्षेत्रीय पार्षद मुरारी लाल गोयल ने संयुक्त रूप से भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और शुभ नारियल फोड़कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
सभी ने भगवान भोलेनाथ का अर्चन किया और उनसे मेले को निर्विघ्न संपन्न करवाने की प्रार्थना की। इस दौरान आचार्य सचिन दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चार और भोले के सैकड़ों भक्तों द्वारा भोलेनाथ के जयकारों ने बल्केश्वर चौराहा पर भक्ति भाव का संचार कर दिया। इसी के साथ ही श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2023 द्वारा मेले में आने वाले लाखों भक्तों की सुविधा के लिए कार्यालय स्थल पर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और पेयजल सेवा भी शुरू कर दी गई।
समिति के अध्यक्ष महेश निषाद और कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वाल्मीकि ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति द्वारा मेले में आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अग्रवन गोशाला में की गई है।
मेला संयोजक रविकांत चावला और नंदी महाजन ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए आईटीआई व शांति स्वीट्स के सामने और वॉटर वर्क्स चौराहा पर बैरीकेडिंग की गई है।
महामंत्री डॉ. महेश फौजदार और इंदर डाबर ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से बाल्मीकि बस्ती और शांति स्वीट्स चौराहा पर भक्तों की सुविधा के लिए स्वचालित बायो टॉयलेट लगाए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था प्रभारी शैलू गौतम और मीडिया प्रभारी निखिल गोयल ने बताया कि 50 स्वयंसेवकों की टीम माता-बहनों और भक्तों की सुरक्षा के लिए लगाई गई है जो जेब कतरों और अराजक तत्वों पर पूरे मेला क्षेत्र में सतर्क निगाह रखेगी।
इस दौरान पार्षद पूजा बंसल व हरिओम गोयल बाबा, गिर्राज बंसल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित, कुंदनिका शर्मा, रीना सिंह, टीएन अग्रवाल, समाजसेवी सुनील विकल, बसंत गुप्ता एडवोकेट, बंगाली मल अग्रवाल, ताराचंद मित्तल, उपमा गुप्ता, पार्षद धर्मवीर भारती, राजकुमार गुप्ता, मनोज राजौरा, नवीन गौतम, दिगंबर सिंह धाकरे, डॉ. एसएस भगौर, हेमंत प्रजापति, राहुल चतुर्वेदी, महंत कीमती लाल, गौरव शर्मा, सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, हरिओम गोयल, मयंक खंडेलवाल, आयुष बंसल, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, राजकुमार गोयल, प्रशांत गोयल, विश्वनाथ भारद्वाज, उमेश अरोड़ा, विकास गोयल, खेमचंद तेजानी और प्रदीप एमआर प्रमुख रूप से मौजूद रहे।