Home » मंदिर के महंत के साथ मारपीट का गरमाया मुद्दा, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

मंदिर के महंत के साथ मारपीट का गरमाया मुद्दा, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

by admin

आगरा। शाहदरा नेशनल हाईवे के किनारे स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर बजरंग दल में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसडीएम एत्मादपुर को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राव को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शाहदरा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर है जिसे स्थानांतरित किया जा रहा है लेकिन पिछले 3 माह से वन विभाग के द्वारा इस 50 वर्ष पुराने हनुमान जी के मंदिर के महंत के साथ मारपीट गाली-गलौज और उसकी झोपड़ी को तोड़कर उन्हें वहां से भगा दिया और वहां पूजा पाठ भी नहीं करने दी जा रही है। कई बार स्थानीय लोगों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह समय-समय पर आकर बदतमीजी करते हैं जिससे क्षेत्रीय हिंदू समाज के लोगों में रोष है।

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही विभाग के अधिकारियों से भी इस घटना से अवगत कराया गया है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की बदसलूकी जारी है। वहीं एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राव ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मान सिंह, शैलेंद्र यादव, जगदीश त्यागी, नमित चौहान, नागेंद्र उपाध्याय, अनिल शर्मा, सचिन ठाकुर, मनोहर चौधरी, गजेंद्र वर्मा, योगी ठाकुर, अभय भारद्वाज, शिवम चौहान, गौरव लोधी, सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles