आगरा। सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल ए ब्लॉक ट्रांस यमुना कॉलोनी में बैग लैस डे शुरू किया गया जिसमें अब हर शनिवार को बच्चे बिना बैग लेकर स्कूल आयेंगे। जिससे बच्चों पर पढ़ाई का दबाव को कम किया जा सके तथा अन्य गतिविधियों में भी बच्चे की रुचि बन सके।
बीते शनिवार को स्कूल में बैग लैस डे में बच्चों को योगा कराया गया। कुछ प्रसिद्ध हस्तियों की बायोग्राफी दिखाई गई, कन्वर्सेशन तथा खेलकूद का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने भी पूरी ऊर्जा के साथ बैग लैस डे का आनंद उठाया।
प्रबंधक मानवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना जरूरी होता है जिससे बच्चे की सर्वांगीण विकास का रास्ता खुल जाता है। स्कूल प्राचार्य रवि लरियाल ने बताया कि विद्यालय पहले से ही अलग अलग तरीके की गतिविधियां स्कूल में कराता रहता है लेकिन नई शिक्षा नीति के हिसाब से बैग लैस डे को शुरू कराना एक अच्छी शुरुआत है जोकि कोरोना के बाद बच्चों के लिए काफी प्रोत्साहित करने वाली होगी।