Home » Twitter पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी ख़बर, पॉलिसी में हुआ ये बदलाव

Twitter पर ब्लू टिक वालों के लिए बुरी ख़बर, पॉलिसी में हुआ ये बदलाव

by admin
Twitter changes privacy rules, new features will be applicable from August 19

ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए ये बेहद बुरी खबर है। अरबपति एलन मस्क की अगुवाई में ट्विटर योजना बना रहा है की ब्लू टिक धारकों से 20 डॉलर यानी 1660 रूपया प्रति माह चार्ज लगाया जाएगा। पॉलिसी घोषणा होने के 90 दिनों के भीतर इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा अन्यथा ब्लू टिक हट जायेगा।

ट्विटर के नए मालिक बनते ही एलन मस्क ने ट्विटर की कई पॉलिसी में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। हाल ही में एलन मस्क ने जानकारी दी थी जल्द ही ट्विटर पर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से बदलने वाले हैं। हालांकि, बदलाव क्या कुछ होंगे इसकी जानकारी साफ नहीं है। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ट्विटर पर अब वेरिफिकेशन टिक के लिए यूजर्स से प्रतिमाह किराया लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट अब नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए $19.99 या फिर 20 डॉलर (लगभग 1,646 रुपये) प्रतिमाह चार्ज लेगी। अभी इसकी कीमत $4.99 (लगभग 410 रुपये) ही है।

Related Articles

Leave a Comment