आगरा। आगरा – कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर किसानों को भीख मांगते देखते हुए राहगीरों की आंखें भर आई। सब का पेट पालनहार अन्नदाता हाईवे पर झोली फैलाकर वाहनों को रोक कर भीख मांग रहा था।
दरअसल एत्मादपुर के छलेसर में जेपी ग्रुप के खिलाफ भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों का धरने का 25 वां दिन था लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार तथा जेपी ग्रुप के कानों पर अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है। कई जनप्रतिनिधि भी किसानों के दर्द को जानने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन कोई भी किसानों को ठोस आश्वासन नहीं दे पाया। इसी को लेकर शनिवार को भरने के 25 वेतन धरनारत किसान राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए और झोली फैलाकर वाहनों से भीख मांगने लगे जिसे देख लोग हतप्रभ रह गए।
धरने की अगुवाई कर रहे किसान नेता मनोज शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है पिछली सरकारों में अन्नदाता की उपजाऊ भूमि जबरन छीनकर मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन अब योगी और मोदी की सरकार से भी किसानों को न्याय की उम्मीद नहीं बची है। 25 दिन से लगातार धरने पर बैठा होने के कारण हर किसान का परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है बदलते मौसम में किसान धरने पर बीमार भी हो रहे हैं इसलिए उन्हें रुपयों की आवश्यकता थी तो सड़क पर उतर कर भीख मांगनी पड़ी। भीख मांगने के पश्चात किसान द्वारा धरना स्थल पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सरकार अब किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले अगर कहीं अन्नदाता का धैर्य टूट गया और वह सड़क पर उतर आया तो किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन व देश व प्रदेश में बैठी सरकार होगी।
इस दौरान किसानों में कुशल पाल नादऊ,सर्वे श सिकरवार, मनोज सिकरवार ,ओमपाल सिकरवार, घनश्याम बघेल,दिवान सिंह बघेल, बच्चू सिंह, हरवीर सिंह, शिवसिंह बघेल, कीर्तराम बघेल, ब्रज बाबा,हरी शंकर कलेशी सहित कई किसान मौजूद थे।