Home » आगरा की गौशालाओं में बुरा हाल, प्रतिदिन गायों के मरने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन का हंगामा

आगरा की गौशालाओं में बुरा हाल, प्रतिदिन गायों के मरने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन का हंगामा

by admin
Bad condition in the gaushalas of Agra, Hindu organization's uproar on the information of cows dying every day

Agra. बीते दिन ही गायों की सुरक्षा और उन्हें राष्ट्रीय पशु घोषित किये जाने को लेकर इलाहाबाद कोर्ट ने मामला उठाया है वहीं सीएम योगी भी गायों को लेकर विशेष प्रयास करते रहते हैं। इसके बावजूद आगरा में सरकारी गौशाला की बदहाल व्यवस्था के चलते यहां गायों की हालत दयनीय हो चुकी है। आए दिन यहां गौशाला में किसी ना किसी गाय के मृत होने की सूचना मिल जाती है, ऐसा ही कुछ हाल नारायच स्थित कान्हा गौशाला का है।

गौशाला में गायों की दयनीय स्थिति और कुछ गायों के मृत होने की सूचना पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता गौशाला पहुँच गए। जहाँ उन्होंने गौशाला का गेट खुलवाने के प्रयास किया लेकिन गौशाला के लोगों ने गेट खोलने से मना कर दिया जिस पर हिंदूवादियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। गेट खुलने के बाद सभी हिंदुवादी पुलिस के साथ अंदर पहुँचे। पूरी गौशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार था और गायों की दुर्दशा हो रखी थी। एक गाय मृत पड़ी थी जिसे देखकर हिंदूवादियों में आक्रोश फैल गया और प्रदर्शन करने लगे। मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने सभी को शांत किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Bad condition in the gaushalas of Agra, Hindu organization's uproar on the information of cows dying every day

हिंदू महासभा के पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर का कहना था कि गौशालाओ में गौवंशो के नाम पर पर सिर्फ लूट हो रही है। गौशालाओं में गौवंशो का जीवन सुरक्षित नही है। एक गाय काफी दिनों से मृत पड़ी हुई थी जिसे दर्जनों श्वान खाते हुए दिखाई दिए। गौशाला प्रबंधक का सिर्फ सरकारी बजट पर है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष रौनक ठाकुर का कहना है कि जब तक गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित नही किया जाएगा, यह अत्याचार नही रुकेंगे। अब तो माननीय न्यायालय ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सरकार को सलाह दी है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो सरकारी गौशाला में यूही गाये मरती रहेंगी।

Related Articles