Home » प्राचीन जंगल वाले हनुमान जी मंदिर पर भव्य फूलो से सजा बाबा का दरबार

प्राचीन जंगल वाले हनुमान जी मंदिर पर भव्य फूलो से सजा बाबा का दरबार

by pawan sharma

आगरा। ‘‘कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नही होय तात तुम नाही’’ आज प्राचीन जंगल वाले हनुमान जी मंदिर पर भव्य फूलो से सजा बाबा का दरबार। सुंदर पोषाक भव्य श्रृंगार आलौकिक छठा के भक्तो ने किए दर्शन किए।

ज्येष्ठ माह के पहले मंगल को बुढ़वा मंगल पर पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन श्री राम जी और हनुमान जी का मिलन हुआ था। इस दिन का सनातन धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है। आज के पावन दिन पर बाबा के भक्तो ने परिवार सहित अपनी अपनी सामर्थ के अनुसार प्रभु की भक्ति करते हुवे सुन्दर काण्ड का पाठ कर बाबा के दरबार की खुशियां प्राप्त की। बाबा के दरबार में प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह बल्लो ने सभी को संगीतमय सुंदर काण्ड भक्ति भजन सुनाकर पावन दिन बड़े मंगल की खुशियों से जोड़ा भजन मेरी सुनलो मारुति नंदन,,, सिया राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,,,,मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे,,,,

बड़े गुरु जी सुरेंद्र भारद्वाज वह छोटे गुरु जी योगेश भारद्वाज द्वारा बाबा से सभी भक्तो के मंगल की कामना की। हवन पूजन आरती कर हजारों भक्तो ने भंडारे का प्रसाद पाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र भारद्वाज गुरुजी, योगेश भारद्वाज, समाजसेवी श्याम भोजवानी, माधव भारद्वाज, शशी मोहन अग्रवाल ,अमित कपूर, रामनिवास गुप्ता, मनोज गुप्ता, पंकज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment