Home » आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘आर्टिकल 15’ का ब्राह्मण समाज ने किया विरोध

आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘आर्टिकल 15’ का ब्राह्मण समाज ने किया विरोध

by pawan sharma

आगरा। 28 जून को रिलीज हो रही आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर ब्राह्मण समाज में विरोध शुरू हो गया है। ब्राह्मण समाज की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। ब्राह्मण समाज के युवा वर्ग ने इस फ़िल्म के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया और खून से लिखे हुए ज्ञापन को सौंपकर इस फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।

बताया जाता है कि बदायूं रेप कांड को आधार बनाते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। कहानी को फ़िल्म में तोड़ मरोड़ के साथ पेश किया गया जिससे ब्राह्मण समाज की छवि धूमिल हो रही है जबकि इस पूरे मामले से ब्राह्मण समाज का कोई लेना देना कभी नहीं रहा।

ब्राह्मण समाज के युवाओं का कहना था कि इस फिल्म का निर्माण जानबूझकर ब्राह्मण समाज की छवि करने के उद्देश्य से किया गया है जिसे भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अपना विरोध दर्ज कराते हुए मदन मोहन शर्मा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने खून से लिखा पत्र जिला प्रशासन को सौंपा और फिल्म को रिलीज ना किए जाने की मांग उठाई।

ब्राह्मण समाज का स्पष्ट कहना ही यदि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो समाज चुप नहीं बैठेगा। ऐसे में यदि कोई कानून व्यवस्था बिगड़ती है या फिर सिनेमाघरों को किसी तरह का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी सिनेमाघरों व जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने मांग की है कि सिनेमाघर भी इस फिल्म को अपने यहां रिलीज ना करें।

ब्राह्मण समाज के लोगों ने सुभाष पार्क में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन भी किया और अपना विरोध जताया जिसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचे समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और अपनी वेदना से उन्हें अवगत कराया। समाज ने साफ कर दिया है कि वह इस फिल्म को किसी भी स्थिति में रिलीज नहीं होने देंगे। यदि फिर भी जिला प्रशासन नहीं माना है और सिनेमाघर संचालकों ने इस फिल्म को अपने यहां दिखाया तो इसके परिणाम घातक भी हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment