Home » कोरोना के साथ डेंगू से भी करें बचाव, कमजोर हो सकती है आपकी इम्युनिटी

कोरोना के साथ डेंगू से भी करें बचाव, कमजोर हो सकती है आपकी इम्युनिटी

by admin

आगरा। ‘डेंगू’ एक जानलेवा संक्रामक गम्भीर रोग है। यह रोग एक वायरस द्वारा होता है, जिसे “डेन वायरस” कहते हैं। डेंगू के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने तथा इसके प्रति सचेत रहने के लिए ही प्रतिवर्ष ’10 अगस्त’ को ‘डेंगू निरोधक दिवस’ मनाया गया। कोविड-19 के संक्रमण काल में डेंगू से बचने के लिये हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि इसकी चपेट में आने से बॉडी की इम्युनिटी कम हो जाती है जिससे कोविड-19 का संक्रमण होने की आशंका ज्यादा हो बढ़ सकती है। इसलिये डेंगू से बचाव के लिये विशेष कदम जरूर उठाएं।

जिला मलेरिया अधिकारी आर के दीक्षित ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिये जनपद में रहने वाले सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि सभी लोग अपने घरों के अंदर व आस पास साफ़ सफाई रखें, पानी का जमाव न होने दें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से भी इसके लिये अभियान चलाया जा रहा है।

कोविड में घातक हो सकता है डेंगू, मलेरिया –

कोविड-19 से बचने के लिए अच्छा इम्युन सिस्टम यानि रोगों से लड़ने की क्षमता का अच्छा होना जरूरी है। जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है वे कोविड-19 का जल्दी शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही कोविड-19 ए ऐसे लोगों के लिए घातक भी हो सकता है। डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों में बॉडी की इम्युनिटी काफी कम हो जाती है। इसलिए डेंगू और मलेरिया होने पर कोविड-19 का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए खुद को कोविड-19 के साथ डेंगू और मलेरिया से भी बचाकर रखिये।

मच्छर से रखें बचाव –

– दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
– मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
– अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने दें
– पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
– पूरी बांह वाली कमीज और पेैंट पहनें
– घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
– कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
– गड्डों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें

बुखार होने पर क्या करें –

  • बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं
  • सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें
  • बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें।

Related Articles