Home » औरंगजेब आतंकवादी था, पूरे देश से उखाड़ फेंकेंगे उसके नाम के बोर्ड: नवीन जैन

औरंगजेब आतंकवादी था, पूरे देश से उखाड़ फेंकेंगे उसके नाम के बोर्ड: नवीन जैन

by admin
Aurangzeb was a terrorist, boards named after him will be uprooted from the entire country: Naveen Jain

आगरा (18 May 2022 Agra News)। आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा, औरंगजेब आतंकवादी था, पूरे देश से उखाड़ फेंकेंगे उसके नाम के बोर्ड। औरंगजेब की तुलना आतंकवादी से की।

आगरा महापौर ने औरंगजेब की तुलना आतंकवादी से की
अयोध्या में ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर चल रही राजनीतिक सरगर्मियां के बीच अब मुगल शासक औरंगजेब को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की कब्र पर फूल चढ़ाकर इस विवाद को तूल दिया तो वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन (Naveen Jain)ने औरंगजेब की तुलना आतंकवादी से कर दी।#agranews

उखाड़ फेंकेगे पट्टिका
एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘औरंगजेब एक क्रूर शासक था जिसने हिंदू धर्म को नुकसान पहुंचाया। हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन किया और मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनवाई। यहां तक कि उसने अपने पिता और भाई को भी नहीं छोड़ा। वह मुगल शासक नहीं बल्कि आतंकवादी था। औरंगजेब जैसे लोग जिन्होंने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया हम पूरे देश से उनके नाम की सभी पट्टिका उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।’#agramayor

पीएम को दिया धन्यवाद
आगरा महापौर नवीन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली में औरंगजेब के नाम पर रखे गए एक मार्ग का नाम बदलकर अब्दुल कलाम जैसे महान व्यक्ति के नाम पर किया। महापौर ने कहा कि ‘वे अखिल भारतीय महापौर परिषद से जुड़े सभी महापौरों को पत्र लिखेंगे जिसमें वह अपील करेंगे कि उनके महानगर क्षेत्र में वह देखें कि किसी मार्ग का नाम औरंगजेब के नाम से तो नहीं है। यदि ऐसा है तो वह इसे बदलवाने का काम करें।’#PMModi

ज्ञानवापी में शिवलिंग ही है
वहीँ ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग और फव्वारे के विवाद को लेकर महापौर नवीन जैन ने कहा कि ‘वह एक शिवलिंग है जिसे फव्वारे का रूप दे दिया गया। जानबूझकर इसमें विवाद किया जा रहा। क्योंकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में है, जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और जो भी निर्णय आएगा वह सभी को मानना होगा।’#shivling

Related Articles