Home » आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर फ़िज़ा बिगाड़ने का किया प्रयास, आक्रोशित ग्रामीणों ने नई प्रतिमा लगाने की उठाई मांग

आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर फ़िज़ा बिगाड़ने का किया प्रयास, आक्रोशित ग्रामीणों ने नई प्रतिमा लगाने की उठाई मांग

by pawan sharma

मथुरा। महावन थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर क्षेत्र की फिजा खराब करने का प्रयास किया गया। संविधान निर्माता की प्रतिमा को खंडित देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने और ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और प्रतिमा को सही कराने की बात कही लेकिन ग्रामीण दूसरी प्रतिमा लगाए जाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब गांव के ही कुछ लोग शौच के लिए खेत पर जा रहे थे तो देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा के खंडित होने की सूचना जंगल में आग की तरह गांव में फैल गयी। सूचना मिलते ही पूरा गांव एकत्रित हो गया और मौके पर ही प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।

वहीं दूसरी ओर इस घटना की सूचना पर जगदीशपुर गांव में नेताओं का हुजूम लगा हुआ है। गांव वालों के साथ दलित नेता की भी एक स्वर में बाबा साहब की नयी प्रतिमा लगाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने नेता एवं ग्रामीणों को जल्द ही नई प्रतिमा लगाए जाने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Comment