Home » छात्रों ने स्वच्छ्ता के प्रति बनाया जागरूक, नए मतदाता जोड़ने का भी हुआ प्रयास

छात्रों ने स्वच्छ्ता के प्रति बनाया जागरूक, नए मतदाता जोड़ने का भी हुआ प्रयास

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद की जनता इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्रामीण अंडवन का पुरा में चल रहे विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी भूपेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गांव में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्त्ता घर-घर पहुँचे और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरवाए। इस अभियान के दौरान छात्रों ने लोगो को मतदान के प्रति जागरूक बनाया। इस दौरान स्वीट कोर्डिनेटर संजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को समाज के प्रति उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया।

वहीं सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी राजेश शर्मा और प्रधानाचार्य राखी यादव के नेतृत्व में गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इतना ही नहीं छात्र गांव के ही फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने सफाई अभियान चला कर रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाया और यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक बनाया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार साहू ने स्वयं सेवकों के साथ अभियान में हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Comment