Agra. ईदगाह बस स्टैंड में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ज्वलनशील केमिकल से भरी बोतल लेकर दौड़ता हुआ आया और एक युवती के ऊपर फेंकने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए युवती बस स्टैंड में खड़ी बस में चढ़ गई लेकिन सिरफिरे युवक ने बस के शीशे तोड़कर युवती पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया। युवती के चीखने चिल्लाने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद से पीड़िता दहशत में है।
जानकारी के मुताबिक कागरोल की रहने वाली युवती आगरा के सदर क्षेत्र के एक डायग्नोस्टिक एक्सरे सेंटर में काम करती है। मंगलवार की रात को वह सेंटर से घर के लिए निकली, ईदगाह बस स्टैंड से बस लेनी थी। आटो से जैसे ही वह उतरी, उसी के क्षेत्र का रहने वाला विशेष समुदाय का युवक समीर बोतल में तेजाब लेकर उसकी तरफ यह कहते हुए दौड़ा कि मान जा नहीं तो तेजाब फेंक दूंका। जान बचाने के लिए वह ईदगाह बस स्टैंड पर खड़ी बस में चढ़ गई।
आरोपी युवक की बात सुनकर युवती ने दौड़ लगाई और बस में चढ़ गई। आरोपी समीर और उसके साथी ने बस का शीशा तोड़ने की कोशिश की जिससे तेजाब फेंक सके। युवती ने शोर मचा दिया तो बस में मौजूद यात्री एकजुट हो गए। यह देख समीर अपने साथी के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ।
मामला विशेष समुदाय और लव जिहाद से जुड़ा होने के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने बेटी से वार्ता की और पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से वार्ता की और आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र भी लिया।
बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है। विशेष समुदाय का युवक जबरदस्ती युवती को अपने प्यार में फ़ंसाना चाहता है। जब युवती ने इंकार कर दिया तो उस पर तेजाब फेंकने का प्रयास किया गया। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बजरंग दल सड़कों पर होगा।
एक तरफा प्यार में पागल है युवक
युवती ने बताया कि समीर कई महीने से उसका पीछा कर रहा है। एक बार उसे कार में खींचकर ले जाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह बच निकली। अब उसने तेजाब फेंकने की कोशिश की। इस मामले में थाना रकाबगंज में तहरीर दी है।