आगरा। आगरा जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार के कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार के चार सदस्यों ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। एसएसपी कार्यालय पर यह दृश्य देखकर वहाँ मौजूद लोगों में चीखपुकार मच गयी। कार्यालय के बाहर चीखने की आवाज सुनकर वहाँ मौजूद पुलिस कर्मी बाहर निकल आये। चार लोगों के एकसाथ आत्मदाह के प्रयास को देखकर एसएसपी आगरा बबलू कुमार के कार्यालय में मौजूद महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाइए और चारों लोगों को आत्मदाह करने से रोक लिया और सभी को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने वाले पीड़ित मृतक प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव के परिजन थे जो इस मामले का अभीतक खुलासा न होने से काफी नाराज है। पुलिस के हरबार अस्वासन से परेशान होकर बबलू के परिजनों ने आत्मदाह का प्रयास किया। बबलू यादव की हत्या 15 दिसंबर 2018 को सिकंदरा थाना क्षेत्र के ककरेठा इलाके में हुई थी। कुछ अज्ञात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है
फिलहाल एसएसपी कार्यालय पर हुई इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने आत्मदाह करने वाले चारों परिजनों को हिरासतके ले लिया है।