Home » घर पर सो रहे दरोगा पर हमला, गला रेत कर जान से मारने की कोशिश

घर पर सो रहे दरोगा पर हमला, गला रेत कर जान से मारने की कोशिश

by admin

फ़िरोज़ाबाद। थाना खैरगढ़ के गांव नगला हिम्मत में घर में सो रहे रिटायर्ड दरोगा को बीती देर रात अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेत कर जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। इस घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में मेडिकल के लिए भेजा जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजन प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर ले गए। इस घटना से दहशत में आये दरोगा के पुत्र ने थाने में लिखित तहरीर दी है।

घटना थाना खैरगढ़ क्षेत्र नगला हिम्मत की है। पीड़ित यशपाल सिंह पुत्र भोला सिंह उम्र 72 वर्ष अपने घर पर सो रहे थे। बीती देर रात्रि करीब 12:15 बजे अज्ञात हमलावर ने चार दीवारी फांद कर उनके कमरे में प्रवेश कर लिया और किसी धारदार हथियार से उनके गले पर प्रहार कर दिया। गला कटने के बाद रिटायर्ड दरोगा ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया किंतु वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। शोर सुनकर जागने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। आज तड़के सवा चार बजे करीब जिला अस्पताल लाया गया।

घायल दरोगा के पुत्र संजय राघव ने थाने में लिखित तहरीर दी है। वहीं थाना पुलिस इस कातिलाना हमले की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में लगी हुई है। सीओ शिकोहाबाद अजय चौहान ने बताया की मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment