Home » आश्वासन: मिलावटखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लगाएंगे पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह

आश्वासन: मिलावटखोरी और कालाबाजारी पर लगाम लगाएंगे पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह

by admin
'There are 2825 ponds in Agra district free from occupation, get them renovated in public interest' - Raja Aridaman Singh

बाह।पूर्व मंत्री और जिला सहकारी बैंक संघ के चेयरमैन अरिदमन सिंह के प्रयास रंग लाए हैं। आगरा में इफको डीएपी की रैक लग गई है।जनपद के उर्वरक संकट से राहत मिलेगी।अरिदमन ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिले के उर्वरक संकट के बारे में बताया था। उसी का परिणाम स्वरूप किसानों के लिए राहत की खबर आई है।

अरिदमन ने विभागीय अधिकारियों को जिले के सहकारी गोदामों पर डीएपी की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।किसान सहकारी गोदामों से खाद लेना पसंद करता है।

अरिदमन सिंह ने बताया कि अधिकारियों की मंशा डीएपी बाजार में खपाने की है।जिससे मिलावट खोरी और कालाबाजारी को बढावा मिलेगा। वे किसानों का शोषण उत्पीडन नहीं होने देंगे।डीएपी का बंदरबांट हुआ तो मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को अवगत कराएंगे।जिले के अधिकारियों को भी विभागीय साजिश के अंदेशे से अवगत करा दिया है।

Related Articles