Home » आंबेडकर विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

आंबेडकर विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रिश्वत लेने का आरोप, वीडियो हुआ वायरल

by pawan sharma

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने आगरा विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है। आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर असिस्टेंट प्रोफेसर पर 40 हजार रुपये लेने के आरोप है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज संचालक ने इस वीडियो को बनाया और वायरल कर दिया।

आगरा के पथौली में भाजपा नेता विकास भारद्वाज का आरसीएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज हैं। कॉलेज में बीए, बीएससी और ​बीकॉम के 2500 छात्रों की परीक्षा चल रही है। तीन कॉलेजों का केंद्र है। परीक्षा केंद्र में नकल की रिपोर्ट के बाद तीन जून को विवि के दाउदयाल वॉकेशनल संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कौशल राणा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। आरसीएस कॉलेज के संचालक का आरोप है कि छह जून को पर्यवेक्षक डॉ. कौशल राणा ने केंद्र को डिबार करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग की। 40 हजार रुपये लेते हुए का केंद्र संचालक ने उनका वीडियो बना लिया।

पैसे लेने का वीडियो वायरल होने से विश्वविद्यालय प्रशासन में भी खलबली मच गई है। विवि की परीक्षा पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। सामूहिक नकल के मामले भी पकड़े जा चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुलपति प्रो. आशु रानी ने भी वीडियो की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

दूसरी ओर इस मामले में डॉ. कौशल राणा का कहना है कि वीडियो डेढ़ से दो साल पुराना है। उनके रिश्तेदार के​ आरसीएस कॉलेज के संचालक विकास भारद्वाज पर रुपये थे, वे रुपये लेने गए थे। यह उसी समय का वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है।

Related Articles

Leave a Comment