Agra. कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ रही दर को लेकर अब एएसआई (ASI) विभाग ने भी बंदिशें और ज्यादा लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में एएसआई विभाग की ओर से ऑफलाइन टिकट विंडो को बंद किया गया था तो वहीं अब फोटोग्राफर और गाइडों पर भी नियमानुसार बंदी से लगाने की तैयारी कर ली है। एएसआई विभाग ने इतने आदेश जारी किया है जिसके बाद बिना पर्यटक के स्मारक के आसपास गाइड और फोटोग्राफर नहीं घूम सकते। अंदर जाने के लिए भी उन्हें पर्यटक के साथ होना अनिवार्य है।
एएसआई विभाग ने जारी किये गए आदेश के अनुसार कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इससे संबंधित मंत्रालय द्वारा गाइडलाइन भी जारी की है। उन्हीं आदेशों के मद्देनजर अब लाईसेंस धारी फोटोग्राफर व गाइड स्मारक के बाहर से ही कार्य करेंगे। केवल पर्यटकों के साथ ही लाईसेंसधारी फोटोग्राफर व गाइड को स्मारक के अंदर प्रवेश दिया जाएगा और उन्हीं पर्यटकों के साथ उन्हें बाहर निकलना होगा।
अंदर जाने की करानी होगी एंट्री
एएसआई विभाग ने जारी किये गए आदेश के अनुसार जब लाईसेंस धारी फोटोग्राफर व गाइड स्मारक के अंदर पर्यटक के साथ जाएगा तो उसे गेट पर एंट्री करानी होगी। इसके लिए गेट पर व्यवस्था की जाएगी। पर्यटक के साथ अंदर जाने वाले लाईसेंसधारी फोटोग्राफर व गाइड की एंट्री होगी। बाहर निकलने पर उसे चेक किया जाएगा। इसके लिये लाईसेंसधारी फोटोग्राफर व गाइड का नाम, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, जाने आने का समय अंकित किया जाएगा।
बिना पर्यटक के घूमने पर हो सकती है कार्यवाही
एएसआई विभाग ने जारी किये गए आदेश में स्पष्ट किया है कि अगर कोई भी लाईसेंस धारी फोटोग्राफर व गाइड स्मारक के आसपास बिना पर्यटक के घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसआई विभाग उसका लाइसेंस रद्द कर सकता है, साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन न करने के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।