Home » यूपी बिहार बॉर्डर के साथ-साथ बक्सर के गंगा घाट पर दिखे 35 से 40 की संख्या में शव

यूपी बिहार बॉर्डर के साथ-साथ बक्सर के गंगा घाट पर दिखे 35 से 40 की संख्या में शव

by admin
As many as 35 to 40 bodies were seen along the UP Bihar border at Ganga Ghat in Buxar.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के बाद अब गाजीपुर जिले से लेकर बिहार के बक्सर तक गंगा नदी में कई दर्जनों लाशें दिखाई देने से हड़कंप मच गया। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी इस जानकारी के मिलते ही मौके पर पहुंचे। लेकिन बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि यह जांच का विषय है कि आखिर यह लाशें कहां से बहकर आ रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना से मौत के बाद इन्हें गंगा में बहाया गया है।

सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे वीडियो में बिहार के अधिकारी यूपी से लाशों के बहकर आने की बात कह रहे हैं।डीएम ने कहा है कि इन शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बारा गांव से लेकर बक्सर जिले के चौसा श्मशान घाट तक सोमवार को गंगा और कर्मनाशा नदी में करीब 35 से 40 की संख्या में लाशें बहती नजर आईं।वहीं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में भी करीब पांच-छह लाशों को गंगा के किनारे देखा गया। हालांकि, ग्रामीण इससे भी ज्यादा लाशों के होने की बात कह रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि संक्रमित होने के बाद मरने वालों के शवों को बहुत से लोग नदियों में प्रवाहित करते चले जा रहे हैं ,जिसके बाद यह लाशें नदियों के किनारे लग जाती हैं। चौसा श्मशान घाट के पास स्थानीय लोगों ने सबसे ज्यादा संख्या में लाशों बहते देखा। उन्होंने बताया कि उनमें से कई लाशें सड़ी गली अवस्था में थीं, जिनसे दुर्गंध भी आ रही थी। बक्सर के डीएम अमन समीर ने इस मामले के उजागर होने के बाद एसडीओ को निर्देशित कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles