आगरा। उन्नाव और कठुआ काण्ड के बाद देश में बढ़ रही रेप घंटनाओं ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है। हर व्यक्ति आधी आबादी को बचाने और उन्हें खुले में सांस लेने की वकालत करते हुए सड़कों पर है। इसके वाबजूद लोगों की दूषित मानसिकता बदल नहीं रही है। आगरा में भी पिछले दिनों में बच्चियो के साथ कई बलात्कार के मामले सामने आये है।
ऐसा ही कुछ अछनेरा आगरा थाना क्षेत्र के महुअर में हुआ। 19 वर्षीय युवक ने में 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी कर दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने आरोपी युवक धीरी उर्फ़ मोटा को हिरासत में ले लिया और पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया।
लोगों ने बताया कि आरोपी युवक ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था। घर पहुँच परिजनों ने बच्ची की हालात देखी और उससे पूछताछ क़ी तब मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।