Home » शीत ग्रह स्वामी से मारपीट कर लगभग पाँच लाख की लूट, पुलिस को दी नामजद तहरीर

शीत ग्रह स्वामी से मारपीट कर लगभग पाँच लाख की लूट, पुलिस को दी नामजद तहरीर

by pawan sharma

फतेहाबाद। शीतग्रह से अपने पुत्र के साथ कार से घर वापस लौट रहे शीतग्रहस्वामी से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी और सोने की चेन के साथ 4,80,000 रुपए लूट कर भाग गए। शीत ग्रह स्वामी ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस की तहरीर थाना फतेहाबाद में दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को सतीश चंद तिवारी पुत्र लालकृष्ण तिवारी निवासी जमुना गली फतेहाबाद अपने पुत्र गौरव के साथ अपनी कार से अपने कोल्ड स्टोर से घर वापस आ रहे थे तभी पीछे बाइक से उनका भतीजा धीरज तिवारी भी आ रहा था। बाईपास रोड से जमुना गली की ओर मुड़ने वाले रास्ते पर दो गाड़ियों में बैठे सुरेश ठेकेदार उसका पुत्र सतीश निवासी पिन्नापुरा, दिल्ली प्रधान, हरिओम, प्रेम शंकर पुत्र गण छेदी लाल ने उन्हें रोक लिया और सरियों से मारपीट कर दी। जिससे तीनों घायल हो गए। आरोपी गौरव के गले से सोने की चेन, गाड़ी में रखे 4,80,000 लूटकर गाड़ियों से भाग गए।

पीड़ित सतीश तिवारी ने थाना फतेहाबाद में नामजद तहरीर दी है। घटना की सूचना पर सीओ तेजवीर सिंह मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। इस संदर्भ में सीओ डॉ. तेजवीर सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment